Uncategorized

नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता,* ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है,

नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता,* ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये:

दिल्ली पुलिस का ये अमानवीय चेहरा कही न कही इंसानियत को झकझोर कर देने वाला है दिल्ली पुलिस के इसी अमानवीय chere ko सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी x per apni प्रतिक्रिया दर्ज कराई है देखते ही देखते दिल्ली पुलिस के जवान का नमाज़ पढ़ते युवक के लात मारने हुए वीडियो सोशल मीडिया और कई नेशनल न्यूज चैनल्स पर ट्रेंड करने लगा जिसमे दिल्ली पुलिस के इस वायरल वीडियो में नमाज़ पढ़ते युवक के लात मारने को लेकर कड़ी निन्दा की जा रही है,

 

इंद्रलोक पुलिसकर्मी द्वारा नमाज़ियों को लात मारने की घटना के बाद सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग,* आरोपी पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की,

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button