जिस राष्ट्रीय पार्टी का कैंडीडेट पसमांदा की योजनाओं को लायेगा उस पार्टी को हमारा खुला समर्थन फैयाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज,

जिस राष्ट्रीय पार्टी का कैंडीडेट पसमांदा की योजनाओं को लायेगा उस पार्टी को हमारा खुला समर्थन फैयाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज,
आज ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड श्री फैयाज अहमद जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जो राजनीतिक पार्टी चाहे कांग्रेस हो बहुजन समाज पार्टी हो भारतीय जनता पार्टी हो या कोई निर्दलीय उम्मीदवार हो।
हमारा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महान उसे ही पार्टी को सपोर्ट करके संसद में भेजने का काम करेगा क्योंकि हम लोग 65 70 सालों में बहुत ही हमारे हालात बहुत ही खराब हो गए हैं और हम पसमंदों का सबसे ज्यादा शोषण कांग्रेस पार्टी के शासन में ही हुआ है पर अब हम किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं जो पार्टी हमारे मुद्दों को उठेगी हमारे विकास की हमारे उत्थान की हमारे रोजगार की हमारी शिक्षा की और हमारी तरक्की फेलो वह बुद्धि के लिए काम करेगी हमारा हाल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज उसे ही पार्टी को सपोर्ट करेगा और जो पार्टी अपने घोषणा पत्र में हमारी योजनाओं की उठान की विकास की तालीम की तरक्की की बात करेगा उसे ही पार्टी को हम लोगों लोग सपोर्ट करके संसद में भेजेंगे और वही पार्टी देश की सत्ता की बागडोर थामेंगे ।
सहारनपुर में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इमरान मसूद साहब हैं और इमरान मसूद साहब बड़ी जोरों शोरों से चुनाव में प्रचार में लगे हुए हैं पर मैं सहारनपुर की जनता को यह बताना चाहता हूं खासकर पसमांदा भाइयों से के उनके चाचा काज़ी रशीद मसूद साहब 6 बार लोकसभा सांसद रहे हैं पर इतिहास गवाह है आज तक सहारनपुर जिले में उन्होंने कोई काम नहीं किया है और केंद्र में हेल्थ मिनिस्टर रहने के बाद भी आज तक कहीं कोई हॉस्पिटल या कोई दवा खाना आज तक उनके चाचा ने नहीं खुलवाया है जो जिसका जनता कोई लाभ ले सकती तो अब यह किसी के कारण इतने बड़े-बड़े वादे सहारनपुर की जनता से कर रहे हैं उनके नेता के भी वादे खोखले हैं और उनके वादे भी खोखले हैं मैं सहारनपुर की जनता से यह अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी से सावधान रहे और इनसे होशियार रहे इन्होने हमारा 65 70 सालों तक बेवकूफ बनाकर वोट लिया है अब पसमांदा जाग चुका है इसलिए इन लोगों को वोट न देकर पसमांदा को सपोर्ट करें
इस अवसर पर श्री फैयाज अहमद जी ने कहां की सहारनपुर लोकसभा सीट पर भी हमारा और पूरी ऑल इंडिया में हमारा और हमारे महज का यही स्टैंड रहेगा कि जो कैंडिडेट अपने घोषणा पत्र में हमारे योजनाओं को लेगा हम उसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे अगर कोई राजनीतिक पार्टी अपने घोषणा पत्र में हमारी योजनाओं को नहीं लेकर आता है तो हम किसी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट ना करके पसमांदा कैंडिडेट चाहे फिर वह किसी भी पार्टी का हो उसी को सपोर्ट करेंगे।

श्री फैयाज अहमद जी ने बताया कि हम लोगों के पास लगभग सभी पार्टियों के कैंडिडेट आ रहे हैं पर हमारा अभी किसी से कमिटमेंट नहीं हुआ है हमने उन सब कैंडिडेट से यही बात की है कि आप अपने घोषणा पत्र में हम पसमांदाओं की योजनाओं को लेकर आई और हम लोगों को अपना घोषणा पत्र जारी कीजिए तब हम आपको सपोर्ट करने की बात करेंगे इससे पहले हम किसी पार्टी को कोई सपोर्ट नहीं करेंगे और अगर हम किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे या किसी कैंडिडेट को सपोर्ट करेंगे तो वह पसमांदा कैंडिडेट ही होगा।