उत्तराखण्ड

Uttrakhand देहरादून की मस्जिदों में UCC और Haldwani को लेकर विरोध प्रदर्शन,CM Pushkar Singh Dhami

आज शुक्रवार की नमाज़ शहर की अधिकांश मस्जिदों में काली पट्टी बांध कर पढ़ी गई। विशेषकर मस्जिद पल्टन बाजार के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने काली पट्टी बांधकर तथा काले गुब्बारे उड़ा कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

 

इस मौके पर शहर क़ाज़ी देहरादून ने कहा जिस प्रकार यूसीसी हम पर थोपा जा रहा है एवं हल्द्वानी में प्रशासन ने एकतरफा कार्यवाही की है हम इसका विरोध करते हैं। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा की मुस्लिम धर्म शांति का संदेश देता है।

इस लिए ही हमने शांति पूर्वक काली पट्टी बांध कर एवं काले गुब्बारे उड़ा कर यूसीसी एवं हल्द्वानी प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शित किया है। इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा की आज का प्रदर्शन यूसीसी एवं हल्द्वानी को लेकर था। हमने माननीय मुख्यमंत्री से समय मांगा है।

यदि समय मिलता है तो मानिए मुख्यमंत्री को यूसीसी एवं हल्द्वानी प्रकरण से संबंधित मुस्लिम समाज की चिंताओं से अवगत कराया जायेगा। और यदि आवश्यकता पड़ी तो शमतिपूर्वक एवं संवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन से मुदस्सिर कुरैशी मौलाना हासिम नाजिम जैदी साकिब कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button