UP: सड़क हादसे के नाम पर दो हत्याएं कर बीमा राशि हड़पने वाला गैंग बेनकाब, सात गिरफ्तार,

UP: सड़क हादसे के नाम पर दो हत्याएं कर बीमा राशि हड़पने वाला गैंग बेनकाब, सात गिरफ्तार,
उत्तर प्रदेश:संभल में 29 जुलाई 2022 को
सलीम और अमन 15 नवंबर 2023 को
रोड एक्सीडेंट में “मौत” हो गई…थी
पुलिस ने भी एक्सीडेंट मानकर
इन दोनों मामलों की फाइल बंद कर दी…
मरने से पहले सलीम के नाम 88 लाख
और अमन के नाम पर 2.70 करोड़ रुपए की
कई बीमा पॉलिसी ली हुई थीं…
अब पुलिस जांच में पता चला है
कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गैंग एक्टिव है
जो लोगों से किसी बहाने आधार/पहचान पत्र लेकर
कई–कई बीमा पॉलिसी कराता है,
और फिर कुछ दिन बाद
रोड एक्सीडेंट का रूप देकर उनकी हत्या कर देता है,
फिर एक्सीडेंट क्लेम डालकर
लाखों–करोड़ों रुपए का बीमा हड़प लेता है,
इस गैंग के निशाने पर होते हैं गरीब और अनपढ़ लोग…
संभल पुलिस ने इस मामले में…
👉 वेदप्रकाश,
👉 कमल सिंह,
👉 निर्देश कुमार,
👉 उदयभान सिंह,
👉 प्रेमशंकर,
👉 सुनील कुमार,
और
👉 ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है…