ट्रांसजेंडर समुदाय ने किन्नर रजनी रावत पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

ट्रांसजेंडर समुदाय ने किन्नर रजनी रावत पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
देहरादून। ट्रांसजेंडर समुदाय की निशा चौहान ने किन्नर रजनी रावत पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के मुताबिक किन्नर निशा चौहान ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर देकर बताया कि निशा चौहान व उसके अन्य साथीगण ट्रांसजेंडर समुदाय से हैं एवं शुभ अवसरों पर लोगों के घरों में जाकर बधाई मांगने का कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे मगर किन्नर समुदाय की रजनी रावत उनको अक्सर कार्य करने से रोकते है एवं मारपीट भी करते है कुछ रोज पहले एक अखबार मै प्रकाशित खबर के माध्यम से पता चला कि किसी रवि कश्यप ने थानापटेल नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि रवि कश्यप के द्वारा बधाई ना दिए जाने पर उसके साथ बदतमीजी करने एवं कपड़े उतार कर जबरन अवैध वसूली की गई है जबकि निशा चौहान का कहना है कि उक्त घटना के समय वो एवं उसके साथी वहां मौजूद नहीं थे एवं जिस स्कैनर पर पैसे का लेनदेन हुआ वो भी उनका नहीं है निशा चौहान ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।