ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत दून पुलिस की एएनटीएफ टीम द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत दून पुलिस की एएनटीएफ टीम द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान, आईएसबीटी क्षेत्र में एएनटीएफ टीम तथा पुलिस टीम द्वारा जागरूकता सम्बन्धित पेम्पलेट वितरित कर आम जनमानस को किया जागरूक।
ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए आम जनमानस से परस्पर सहयोग का किया आवाह्न।
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नशे के दुष्प्रभावों से आम जन को जागरूक करने हेतु सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में जनपद की एएनटीएफ टीम तथा ISBT पुलिस द्वारा आज दिनांक 25/06/2024 को ISBT क्षेत्र में आम जन / स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य जागरूकता सम्बन्धित पाम्पलेट वितरित कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के संबंध मे जागरूक किया गया।
साथ ही अपने आस पास अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों अथवा अवैध गतिविधियों के विषय में पुलिस को जानकारी प्रदान करने हेतु बताया गया।
