Crime Newsउत्तरप्रदेशताजा ख़बरदेश-विदेश

थाना देवबन्द पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ बाबा गैंग का सदस्य व वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, पुलीस को मिली बड़ी कामयाबी,

थाना देवबन्द पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ बाबा गैंग का सदस्य व वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. TrueMediaHouse को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9358627823

 

थाना देवबन्द पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ बाबा गैंग का सदस्य व वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा/02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद,

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु सघन चैकिंग/गश्त की जा रही है ।

इसी क्रम में *आज दिनांक 26.02.2024* की रात्रि को थाना देवबन्द पुलिस द्वारा मकबरा गाँव रजवाहे की पुलिया पर चैकिंग की जा रही थी तभी 02 व्यक्ति 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) पर झबरेड़ा की तरफ से आते दिखायी दिये । जिनको संदिग्ध होने पर रूकने का इशारा किया गया तो नही रूके तथा मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने के प्रयास में व्यक्तियों की मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी । जब पुलिस टीम व्यक्तियों के करीब पहुँची तो 01 व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा *जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है* जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । घायल बदमाश की पहचान *युवराज उर्फ घोलू पुत्र रविन्द्र निवासी दुगचाड़ा थाना देवबन्द, सहारनपुर* के रूप में हुई है । 01 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया । अभियुक्त युवराज उर्फ घोलू उपरोक्त दिनांक 13.02.2024 को ग्राम दुगचाड़ा के जंगल में 01 व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर पंजीकृत अभियोग संख्या 63/24 धारा 307 भादवि का वांछित अभियुक्त है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । *यह शातिर बदमाश पूर्व में कईं बार गम्भीर अपराधों मे जेल गया है तथा इस पर 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है*। फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु काम्बिग की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button