Saharanpur: पाकिस्तान के आतंकियों से कनेक्शन के शक में इमाम को पकड़ा, बस से उतारकर ले गई एटीएस,

Saharanpur: पाकिस्तान के आतंकियों से कनेक्शन के शक में इमाम को पकड़ा, बस से उतारकर ले गई एटीएस,
एक गांव का इमाम बृहस्पतिवार दोपहर गंगोह कस्बे में आया था। लौटते समय स्कॉर्पियो में पहुंचीं एटीएस टीम ने बस में चढ़कर इमाम को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई।
पाकिस्तान में आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने गंगोह क्षेत्र के एक इमाम को हिरासत में लिया है, जिससे गोपनीय तरीके से पूछताछ की जा रही है। एटीएस को इनपुट मिले हैं कि इमाम की गतिविधियां ठीक नहीं हैं। उसके तार आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि देर शाम तक अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे।
गंगोह क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला इमाम दोपहर के समय कस्बे में सामान लेने आया था। वहां से लौटते समय वह तीतरो स्टैंड से बस में सवार हुआ। इसी दौरान स्कॉर्पियो में पहुंचीं एटीएस ने बस में चढ़कर इमाम को उतार लिया और अपने साथ ले गई। बताया गया कि वह गांव की मस्जिद में इमामत का काम करता है। उसने काफी साल तक जलालाबाद के मदरसे में दीनी तालीम ली थी।
सूत्रों की मानें तो एटीएस को इनपुट मिले हैं कि इमाम के कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से हैं, जो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से इमाम पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कुछ संदिग्ध डिजिटल सबूत और बातचीत मिलने के बाद हिरासत में लिया गया। हालांकि इमाम आतंकी संगठन के संपर्क में है या फिर नहीं, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा।
इमाम के पिता ने दी अपहरण की तहरीर
वहीं, इस मामले को लेकर इमाम के पिता ने गंगोह थाने में अपहरण की तहरीर दी है। बताया कि स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग उनके बेटे को जबरन बस से उतारकर अपने साथ ले गए हैं। आशंका है कि अपहरण किया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि एटीएस ने इस तरह की कोई कार्रवाई की है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। तहरीर पर जांच की जा रही है!
इमाम और उसके पिता का आपराधिक रिकॉर्ड
जिस इमाम को एटीएस ने पकड़ा है, उसका और उसके पिता का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पिता पर धोखाधड़ी और साजिश के आरोप समेत कई मामले दर्ज हैं, जबकि इमाम पर काफी साल पहले मारपीट और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ था। एटीएस आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर भी जांच कर रही है।