उत्तरप्रदेशसहारनपुरहादसा
डॉक्टर रूमाना खान की कार दुर्घटना मैं हुई मौत

डॉक्टर रूमाना खान की कार दुर्घटना मैं हुई मौत
सहारनपुर। परिवार सहित सहारनपुर से मायके अलीगढ़ जा रही डॉक्टर रूमाना खान की कार दुर्घटना मैं मौत हो गई हापुड़ के आसपास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली है परिवार संग जा रही डॉक्टर रूमाना के पति काशिफ खान एडवोकेट की हालत स्थिर बनी हुई है गाड़ी मैं मौजूद मयशा पुत्री 9 वर्ष आयशा पुत्री 6 वर्ष भी घायल है फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है दुर्घटना की खबर मिलते ही बाजोरिया रोड आवास पर परिवार जन व शहर वासियों का तांता लग गया है