उत्तराखण्डदेश-विदेश

Haldwani Violence Update:-हलद्वानी जिले के बनभूलपुरा में हिंसा के नौ दिन बाद मुस्लिम परिवारों ने जिले से बाहर सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है. लगभग 500 से अधिक परिवार शहर छोड़ चुके हैं.

हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कर्फ्यू वाले इलाके में ढील दी है.

Haldwani Violence Update: हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कर्फ्यू वाले इलाके में ढील दी है. सुबह 9:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक लोगों को बाहर निकालने की इजाजत है. लोग कर्फ्यू वाले क्षेत्र को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. डीएम नैनीताल ने आदेश जारी किए हैं. सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन हिंसाग्रस्त क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है. बनभूलपुरा में लोगों को कर्फ्यू से छूट  दी गई है.

हल्द्वानी में हिंसा के बाद हालात हो रहे सामान्य,

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश से कर्फ्यू लागू है. बता दें कि 8 फरवरी बनभूलपुरा मस्जिद और मदरसा को अवैध बताकर तोड़े जाने पर हिंसा भड़क उठी थी. उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. पत्थरबाजी की घटना में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 6 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगा दिया था. मलिक का बगीचा में मदरसा और इबादतगाह तोड़ने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की थी. नैनीताल हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मामले की याचिका पर सुनवाई के लिए 14 फरवरी निर्धारित की गई थी,

 

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से छह हफ्तों में जवाब तलब किया है. पुलिस 37 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसएसपी नैनीताल ने पुष्टि की है कि हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 37 लोगों को पकड़ा गया है. 130 से अधिक लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. 40 लाइसेंसी हथियार की भी सीज किया गया है. हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक फरार है. गिरफ्तारी के लिए उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

 

जिला प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल,

 

उपद्रवियों की पहचान होने के बाद धर पकड़ जारी है. स्थिति सामान्य होने के बाद बनभूलपुरा से भी जल्द कर्फ्यू हटा लिया जाएगा. हल्द्वानी में अभी भी कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद है. बनभूलपुरा को छोड़कर बाकी सभी जगह के बाजार खुल चुके हैं. मुस्लिम इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कर्फ्यू मुक्त इलाकों के लोग भी घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. पुलिस ने बनभूलपुरा को जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए हुए हैं. इलाके में बाहरी आवाजाही पर प्रतिबंध है. भारी संख्या में सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात हैं.

 

कुमाऊं कमिश्नर सौंपेंगे 15 दिनों में जांच रिपोर्ट,

 

हल्द्वानी मामले में सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है. खुद सीएम धामी हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिना तैयारी के अतिक्रमण हटाने जाना और देर शाम में गई कार्रवाई उपद्रव का कारण बनी. मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कर रहे हैं. 15 दिनों में शासन को हल्द्वानी हिंसा की जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button