Big Breaking:-देहरादून में यहां मिला युक्ति का शव परिजनों ने लगाई ये आरोप, रसूकदारो ने किया घिनौना काम क्या मिल पाएगा गरीबों को इंसाफ

Big Breaking:-देहरादून में यहां मिला युक्ति का शव परिजनों ने लगाई ये आरोप,
देहरादून के पौश इलाके रेसकोर्स में एक नाबालिग लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है बता दें यह शव रेसकोर्स स्थित mla हॉस्टल से कुछ ही कदम दूर एक फ्लैट में रस्सी से लटका हुआ मिला |
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, प्रथम दृष्टिगत और cctv कैमरों का अवलोकन किया जा रहा है पुलीस जुटी जांच में हालांकि लड़की के परिजनों ने इस मामले पर हत्या की आशंका जताई है
अब किस वजह से लड़की की मौत हुई है यह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा |
क्या मिल पाएगा गरीबों को इंसाफ?.. क्या सरकार आयेगी एक्शन मोड़ में?.. क्या आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर?.. या फिर ये केस भी बन कर रह जायेगा एक पहेली?..
पुलीस जांच में जुटी हैं जल्दी ही बड़े खुलासे होगे, न्याय की गुहार लगाता परिवार, गरीब परिवार को मिला हिन्दू संगठनों का समर्थन, आरोपियों पर जल्द होगी बड़ी करवाई,
TrueMediaHouse: 9358627823