Uncategorized

25 शादियां कर दूल्हों को ठगने वाली अनुराधा पासवान की कहानी, यूपी-राजस्थान-MP तक नेटवर्क,

25 शादियां कर दूल्हों को ठगने वाली अनुराधा पासवान की कहानी, यूपी-राजस्थान-MP तक नेटवर्क,

राजस्थान पुलिस ने इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को बीते दिनों गिरफ्तार किया. इसका नाम अनुराधा पासवान है. अनुराधा वर्तमान में एमपी के भोपाल में रह रही थी, जबकि असल में वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के रहने वाली है.

यूपी के महराजगंज निवासी एक महिला ने ऐसा कांड किया, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, ये महिला शादी के नाम पर अब तक 25 लोगों को ठग चुकी है. आरोप है कि पहले तो ये लोगों को अपने जाल में फंसाती, फिर शादी के बाद उनका सारा सामान लूटकर फरार हो जाती. ये गैंग का हिस्सा थी, जो भोपाल से ऑपरेट हो रहा था. फिलहाल, राजस्थान पुलिस ने इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर लिया है. अब इससे पूछताछ कर पूरे गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

आपको बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को बीते दिनों गिरफ्तार किया. इसका नाम अनुराधा पासवान है. अनुराधा वर्तमान में एमपी के भोपाल में रह रही थी, जबकि असल में वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के रहने वाली है. जिले के रूद्रपुर शिवनाथ थाना क्षेत्र के कोल्हुई बाजार में उसका घर है.

आरोपों के मुताबिक, अनुराधा पासवान अब तक 25 शादियां कर चुकी है. हर बार शादी होने के कुछ दिन बाद ही वह कैश-जेवर आदि लेकर फरार हो जाती है. इसी फ्रॉड के चलते सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रही थी. पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

इस बीच बीती 19 मई को पुलिस ने खुद बताया कि उनकी एक टीम ने इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को फेक ग्राहक बनकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. उसकी गिरफ्तारी भोपाल से हुई, जहां वह दूसरे व्यक्ति से शादी करने के बाद छुपकर रह रही थी.

 

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

 

मानटाउन थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया, “आरोपी महिला ने फर्जी शादी रचाकर कई लोगों को ठगा है और नकदी और मोबाइल फोन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो चुकी है. 3 मई को विष्णु गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए एक मामले में अब उसकी गिरफ्तारी हुई है. विष्णु ने दावा किया था कि सुनीता और पप्पू मीना नाम के दो व्यक्तियों ने उसे गुमराह किया था, और उसकी शादी अनुराधा से कराने का वादा किया था.”

एसएचओ के मुताबिक, दलालों ने विष्णु को अनुराधा की एक तस्वीर दिखाई, फिर उसे एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया और उसके बाद पिछले महीने हुई शादी के लिए उससे 2 लाख रुपये लिए. हालांकि, शादी एक हफ्ते बाद अनुराधा दहेज, गहने और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई.

ऐसे हुआ खुलासा

 

राजस्थान के मानटाउन थाने की पुलिस ने बताया कि 3 मई को सवाई माधोपुर के विष्णु शर्मा ने शिकायत दी थी कि एक दलाल और महिला ने उससे शादी के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठ लिए. कोर्ट मैरिज के बाद कुछ ही दिनों में दुल्हन अनुराधा घर से सारा सामान लेकर गायब हो गई. जब जांच की गई तो पता चला कि यह कोई पहला मामला नहीं था. अनुराधा ने लगातार 25 लोगों से शादी कर ठगी की है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अनुराधा को धर दबोचा,

कैसे काम करता था गैंग?

 

जांच-पड़ताल में पता चला कि भोपाल से फर्जी शादी कराने वाला एक गैंग चल रहा है, जिसमें अनुराधा के अलावा- रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और अर्जुन नाम के लोग भी शामिल हैं. ये सब एजेंट्स के माध्यम से लोगों को लड़की के फोटो दिखाकर शादी तय करते थे. एक शादी के लिए दो से पांच लाख रुपये तक वसूलते थे.

जांच में यह भी पता चला कि अनुराधा कई राज्यों में इसी तरह की कई घटनाओं में शामिल थी, जहां वह शादी करने के तुरंत बाद गायब हो गई. अनुराधा भोपाल में कई व्यक्तियों के संपर्क में थी, जो एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे और फर्जी शादी गैंग चला रहे थे. इस घोटाले में संभावित दूल्हों को दुल्हन की तस्वीरें दिखाना, 2-5 लाख रुपये की मोटी रकम इकट्ठा करना और फिर फर्जी शादी आयोजित करना शामिल था.

पुलिस ने कहा है कि अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ने और चोरी किए गए कीमती सामान को बरामद करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

जानिए अनुराधा के बारे में-

 

नाम: अनुराधा, पत्नी विशाल पासवान.

मूल निवासी: महराजगंज, उत्तर प्रदेश.

वर्तमान पता: शिव नगर, भोपाल.

गिरफ्तारी: भोपाल से, फर्जी ग्राहक बनाकर पुलिस ने जाल बिछाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button