उत्तरप्रदेशताजा ख़बरसांस्कृतिक कार्यक्रम

Hathras Accident: हाथरस में 107, एटा में 27 शव गिने गए, हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 134

Hathras Accident: हाथरस में 107, एटा में 27 शव गिने गए, हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 134

Hathras Accident: हाथरस में 107, एटा में 27 शव गिने गए, हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 134

Hathras Stampede Death News: हाथरस में सत्संग सभा के दौरान भगदड़ मचने से 134 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने न्याय का वादा किया है जबकि पीएम मोदी ने आर्थिक मदद की पेशकश की है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। अधिकारी प्रभावित परिवारों की मदद करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

सत्संग के दौरान मची भगदड़

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान सैकड़ों भक्त बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से तमाम लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए एटा भेजा गया था। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।

24 घंटे में योगी ने तलब की रिपोर्ट,

घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button