✍️पहली बरसात ने ही खोल दी सरसावा नगर पालिका द्वारा सरसावा में किए गए विकास कार्यों की पोल,

सहारनपुर
✍️पहली बरसात ने ही खोल दी सरसावा नगर पालिका द्वारा सरसावा में किए गए विकास कार्यों की पोल,
👉👉सरसावा में चारों ओर फैला हुआ है अतिक्रमण का जोर सरसावा के बाजार में चलना भी हुआ मुश्किल,
👉👉सरसावा : सरसावा में हुई पहली बरसात के कारण मुख्य सड़क के साथ-साथ पूरे सरसावा में पहली बरसात में ही सड़क पर पानी भर जाने से हुई परेशानी एसडीएम ने मौके का निरीक्षण कर पालिका को दिए उचित प्रबंध के निर्देश चेयरमैन ई ओ ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश किए जाने का दिया आश्वासन।
आज सुबह सरसावा पहुंची एसडीएम संगीता राघव ने पालिका ई ओ और चेयरमैन को साथ लेकर बरसात में सड़को पर आए पानी का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर मौके पर मोजूद चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार ने बताया कि को समस्या के समाधान के प्रति गंभीर है और थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन समस्या का समाधान अवश्य कराया जायेगा साथ ही अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार भी मौके पर मोजूद रहे!

✍️ रिपोर्ट÷सलमान आली