हिमालयन एकेडमी मे बडी़ ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव,

हिमालयन एकेडमी मे बडी़ ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव,
देहरादून / हिमालयन एकेडमी टर्नल रोड मे बुधवार को बडी़ धूमधाम के साथ मनाया गया,
वाषिर्क उत्सव इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि हिमालय ड्रग्स कंपनी के चैयर मैन डाक्टर फारुख ने कहा कि अच्छी शिक्षा एंव संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एंव संस्कृत बनाने के लिए निंरतर प्रयासरत रहना चाहिए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित एंव सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है
समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है वहीं हिमालयन एकेडमी की प्रिसिंपल मीरा कोशिक ने कहा कि हम हर साल वार्षिकोत्सव मनाते हैं जिसमें कि हम बाहर से वरिष्ट नेता बुलाते हैंऔर बच्चों को अवार्ड उनसे दिलाते हैं आज हमने जो वार्षिकोत्सव मनाया हैं इसमें हमने डॉक्टर फारूक साहब हिमालय ड्रग्स कंपनी के चैयरमैन को आमंत्रित किया था,
और उन्होंने सभी बच्चों को अवार्ड दिये हैं वार्षिकोत्सव हमारे द्वारा हर साल बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं
वही मुख्य अतिथियो के द्वारा 4 टीवी न्यूज़ चैनल के स्टेट प्रभारी अरशद अंसारी को बेस्ट पैरेंट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस मौके पर न्यूज़ नैशन के जिला प्रभारी नासिर मंसूरी ट्रू मिडिया हाउस से सलमान अली प्रवेज़ अहमद अकील खांन जय कुमार उपाध्याय सोनिया बालियान गायत्री बिष्ट इत्यादि मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया,