उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशसम्मान

सीपीसी वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन, कैलाश चंद्र मेलकानी अध्यक्ष और कैलाश चौसाली महामंत्री निर्वाचित,

सीपीसी वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन, कैलाश चंद्र मेलकानी अध्यक्ष और कैलाश चौसाली महामंत्री निर्वाचित,

 

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर वर्कर्स यूनियन का विधिवत चुनाव होने के बाद यूनियन का पुनर्गठन हो गया है जिसमें कैलाश चंद्र मेलकानी अध्यक्ष जबकि कैलाश चौसाली महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। बीती 13 फरवरी को हुए चुनाव के बाद आज सभी पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें गौला रोड स्थित सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वर्करों ने माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अध्यक्ष कैलाश चंद्र मेलकानी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे और श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के साथ वार्ताओं के माध्यम से उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण करने का काम करेंगे साथ ही मुख्य रूप से एग्रीमेंट से संबंधित ठेका श्रमिक व स्थायी श्रमिक तथा आकस्मिक श्रमिकों की सभी छोटी बड़ी मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं महामंत्री कैलाश चौसाली ने कहा कि वह विगत कई वर्षों से महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे है और उन्हें नए ऊर्जावान अध्यक्ष से भी बहुत उम्मीदें हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने दिवंगत पूर्व अध्यक्ष डीएन सुयाल को स्मरण करते हुए एकजुटता का संकल्प लिया। कार्यकारिणी में महेश चंद्र दुर्गापाल और अमन सुयाल उपाध्यक्ष, किशन सिंह बघरी एवं महेंद्र सिंह नेगी संगठन मंत्री, राजेंद्र गंगवार, कैलाश उपाध्याय संयुक्त मंत्री, संदेश कुमार सिंह व एमएन राय प्रचार मंत्री, डीके जोशी कोषाध्यक्ष, प्रमोद रॉय उपकोषाध्यक्ष, अजय नारायण मिश्रा कार्यालय मंत्री, मोहन सिंह नगरकोटी उप कार्यालय मंत्री निर्वाचित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button