Uncategorizedउत्तरप्रदेशताजा ख़बरदेश-विदेशराजनीतिकसामाजिक

सहारनपुर: सड़क पर पाकिस्तान का झंडा, हटाने गई मुस्लिम छात्रा को स्कूल से निकाला, पिता बोले- अनजाने में गलती

Saharanpur Road Pakistani Flag News: सहारनपुर में सड़क पर पाकिस्तानी झंडा हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम छात्रा को स्कूल से निकाले जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, छात्रा वायरल वीडियो में झंडा को हटाने के दौरान उसे छोड़कर वापस जाती दिखती है। इस मामले में पिता ने अनजाने में गलती की बात कही है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक छात्रा के पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने के प्रयास का वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई हुई है। दरअसल, सहारनपुर के गंगोह इलाके में एक छात्रा को पाकिस्तान का झंडा सड़क से हटाने की कोशिश करने पर स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब झंडा हटाने के प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्रा झंडे पर पैर मारती नजर आ रही है। इसके बाद कुछ संगठनों ने विरोध किया और स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को निष्कासित कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में 29 अप्रैल को सहारनपुर में कुछ संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाया था। छात्रा का कहना है कि उसे लगा कि वह उसके धर्म का झंडा है, इसलिए वह उसे हटाने पहुंची। जब उसने करीब से देखा तो पता चला कि वह पाकिस्तान का झंडा है। इसके बाद उसने झंडे पर लात मारी और वहां से चली गई।

12 सेकेंड का वीडियो वायरल

छात्रा के पाकिस्तानी झंडे को हटाने वाली घटना का 12 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें छात्रा अपनी स्कूटी रोककर झंडे को हटाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद झंडे पर पैर मारती है। वीडियो वायरल होते ही क्रांति सेना शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने डीएम से छात्रा और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

।इसके बाद स्कूल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रधानाचार्य से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की। कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए छात्रा को स्कूल से बाहर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button