सहारनपुर बारूद के ढेर पर, पटाखा विक्रेताओं की मौज – न बिल, न GST, सुरक्षा भी अधूरी

सहारनपुर बारूद के ढेर पर, पटाखा विक्रेताओं की मौज – न बिल, न GST, सुरक्षा भी अधूरी
पटाखों के बिल मांगने पर दो दिन पूर्व अग्रवाल फायर वर्क्स पर युवक के साथ मारपिटाई की वीडियो हुए थी विरल: सूत्र
सहारनपुर, दीपावली के नजदीक आते ही सहारनपुर के पटाखा विक्रेताओं की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। जहां एक ओर प्रशासन दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है, वहीं शहर के अधिकांश पटाखा विक्रेताओं के पास ग्रीन पटाखे नहीं मिल रहे। पूछने पर विक्रेता ग्राहकों को दूसरे राज्यों में जाने की सलाह दे रहे हैं।
सहारनपुर में कई बड़े पटाखा विक्रेता, जैसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित जय भवानी ट्रेडर्स, देहरादून रोड पर अग्रवाल फायर वर्क्स, और अंबाला रोड पर सुभाष फायर वर्क्स, अपनी बिक्री के लिए न तो कोई जीएसटी रसीद दे रहे हैं, न ही बिल प्रदान कर रहे हैं। यह ना सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि ग्राहकों को भी किसी भी प्रकार की बिक्री की पक्की रसीद न देकर जोखिम में डाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो पटाखों के बिल को लेकर दो दिन पूर्व अग्रवाल फायर वर्क्स पर मारपिटाई के भी आरोप लगे है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी:
विक्रय केंद्रों पर फायर सेफ्टी के भी उचित इंतजाम नहीं हैं। अधिकतर दुकानों में आग बुझाने के यंत्र तो रखे गए हैं, लेकिन उनकी सक्रियता पर सवाल है। कहीं पानी या रेत का इंतजाम नहीं है, और भीड़भाड़ वाले इन क्षेत्रों में सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति न केवल दुकानदारों बल्कि क्षेत्र के आम लोगों के लिए भी खतरा बन सकती है।
प्रशासन की खामोशी पर सवाल:
गौरतलब है कि सहारनपुर में पटाखा निर्माण और बिक्री के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई कर्मचारियों की जानें गई हैं। इसके बावजूद प्रशासन इन अनियमितताओं पर कार्रवाई करने में चुप्पी साधे हुए है।

जिलाधिकारी से निवेदन है कि दीपावली के इस शुभ पर्व पर सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराते हुए ग्रीन पटाखों की उपलब्धता बढ़ाने और अनियमितताओं पर सख्ती से कदम उठाएं।