सड़क हादसे का शिकार हुए इंडियन आइडल विनर पवनदीप, कैंटर में घुस गई कार

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण सड़क हादसा यूपी के अमरोहा में नेशनल हाईवे 9 पर हुआ। पुलिस ने पहले उन्हें चेकअप के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
हादसा आज सुबह करीब तीन बजे गजरौला थाने के सीओ ऑफिस के पास नेशनल हाईवे 9 पर हुआ। गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि पवनदीप की कार एमजी हेक्टर ने खड़ी आयशर कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पवनदीप को नोएडा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसके परिजन उसे ले गए।
पवनदीप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली किसी कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसकी वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।