पुलिस सोती रही और खुलेआम वर्ध महिला पर होता रहा अत्याचार कई घण्टे बंधक बनाकर लूट और जान से मारने की कोशिश की गई

पुलिस सोती रही और खुलेआम वर्ध महिला पर होता रहा अत्याचार कई घण्टे बंधक बनाकर लूट और जान से मारने की कोशिश की गई,
घटना 12/4/24 थाना प्रेम नगर देहरादून की है जहां पर मकान मालिक द्वारा जबरन कमरा खाली कराए जाने को लेकर मकान मालिक विजय जोशी पुत्र प्रीतम जोशी सुरेंद्र तोमर एवं कुछ लोगों को साथ लेकर किराए पर रह रहे परिवार पर जानलेवा हमला किया गया,
जिसमें घर पर मौजूद वृद्ध महिला एवं 2 वर्ष का बच्चा घर पर मौजूद था महिला के साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार किया गया एवं महिला के कान से सोने की बालियां लूट ली गई और घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया घर में रखा हुआ कैश भी लूट के ले गए और घर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया लेकिन हमारे उत्तराखंड पुलिस सोती रही 2 घंटे यह को कुकर्म चलाता रहा,
देहरादून प्रेम नगर थाना सोता रहा पीढ़ीत द्वारा जब 112 पर कॉल की गई तब जाकर पुलिस को थोड़ा सा होश आया लकिन थाना प्रेम नगर चिता पुलिस पहुचते ही पीड़ित को ही उठा कर ले गई जिनका नाम जीतू बजरंगी है जो कि संगठन के कार्यों में सनातन की रक्षा के लिए हमेशा कार्य करते हुए नजर आते हैं लेकिन अफसोस शाशन और प्रशासन का शिकार यह परिवार हो गया शासन और प्रशासन की मिली भगत से पीड़ित को ही अपराधी बनाकर फर्जी केस बनाकर जेल भेजने का पूरा इंतजाम कर लिया गया,

सीजेएम कोर्ट मे जब पीड़ित को पेश किया गया अपराधी बनाकर तो जज साहब ने पुलिस को ही फटकार लगाई क्योंकि पुलिस ने अधूरे सक्ष ही मजिस्ट्रेट के सामने रखें जब मजिस्ट्रेट को पूरी बात का पता चला तो पुलिस को ही फटकार लगाई गई और पीड़ित को रिहा कर दिया गया लेकिन अब परिवार दरबदर की ठोकरे खा रहा है और अपराध करने वाले आज भी बाहर हैं कोई कंप्लेंट थाना प्रेम नगर मे दर्ज नहीं की जा रही है पीड़ित को थाने चौकी के चक्कर लगवाए जा रहे हैं मामला एसएसपी के संज्ञान में भी पहुंच चुका है अब देखना है की उत्तराखंड पुलिस क्या कार्रवाई करती है…
