Crime Newsउत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशराजनीतिक

परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर विधवा महिला ने वरिष्ठ भाजपायी नेता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप।

परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर विधवा महिला ने वरिष्ठ भाजपायी नेता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप।

लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता काररोड निवासी (25) बर्षीय विधवा एक महिला ने नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर नामी गिरामी भाजपा के एक बड़े नेता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ में कार्यरत हैं। वही महिला द्वारा दिए शिकायती पत्र में कहा गया कि वहां सन् 2021 से नैनीताल दुग्ध संघ में डेली बेसिस पर कार्यरत हैं। उसने बताया कि इस बीच उसे ग्राम ब्यूरीगाढ़ तहसील धारी जिला नैनीताल व हाल निवासी एक जानेमाने भाजपा नेता ने अपने आॅफिस बुलाकर कहा कि मैं तुझको परमानेंट नौकरी दिलवाने की सोच रहा हूँ।

 

जिसके लिए भाजपा नेता उसका फोन नम्बर ले लिया। जिसपर दिनांक 10-11- 2021 लगभग को भाजपा नेता ने फोन किया और उसे काठगोदाम नरीमन चौराहे स्थित जायका होटल में बुलाया जहां उसके पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि तुझको किसी मिल वाऊगां जिसे तुम्हारी नौकरी परमानेंट करने के संबंध में बात की जिसके बाद वहां उनके इंतजार में बैठी रहीं। काफी देर के बाद वहां कोई नही पहुंचा इसी दौरान उक्त भाजपा नेता उसे छूने लगा जिसका उसके द्वारा एतराज किया लेकिन भाजपा नेता ने उसकी एक ना सूनते हुए जोर जबरदस्ती करी और उसे परमानेंट नौकरी का दिलासा देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर शारीरिक संबंध बनाएं।

 

जब वह रोने लगी तो उक्त भाजपा नेता ने उसे धमकी दी कि अगर इसका जिक्र किसी से किया तो वहां उसे डेली वेजेज के काम से हटा देगा। जिसके बाद वह डर गई क्योंकि उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। साथ ही लोक लज्जा का भी डर था इसलिए वह चुप रही। इसी बीच कुछ दिनों बाद उक्त भाजपा नेता ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और गलत जगह पर छूने लगा जिसका उसने विरोध किया तो भाजपा नेता ने उसे धमकी दी कि ओर बोला कि तेरी उस दिन की अश्लील फोटो और विडियो उसके पास है जिसको वह वायरल कर देगा। साथ ही तुझे नौकरी से भी निकलवा दूगां।

अन्यथा मेरे बुलाने पर तुमको आना पड़ेगा। इस धमकी से डर गई जिसके बाद दिनांक 26/12/2021 को भाजपा ने दूबारा काठगोदाम के नरीमन चौराहे स्थित जायका होटल में बुलाया और मेरे साथ मेरी बिना अनुमति के शारिरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया।इसी तरह उसे कई बार भाजपा नेता बुलाता रहा। इस बीच कुछ समय बाद उक्त भाजपा नेता ने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने हेतु कहा जिस पर उसने बिल्कुल मना कर दिया। जिसे नाराज भाजपा नेता ने अपने चालक से उसे जान से मारने की धमकी दिलवाई जिसमें उसने कहा कि अगर साहब के लिए कुछ करेगी यहाँ आवाज उठाएगी तो जमीन में जिंदा गाढ़ दूगां उक्त चालक ने धमकी का व्हाट्सएप मैसेज उसके फोन पर भेजा। जिसके बाद भाजपा नेता उसे अपने ओफिस में बुलाया और डराया धमकाया और कहा कि अगर अपनी आवाज खोलेगी तो जान से मरवा दूगां इसलिए तुझे चुप रहना होगा। पीड़िता ने कहा कि उक्त भाजपा नेता के चालक से उसे अपनी जान का खतरा है।जो उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए है फिलहाल भाजपा नेता द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही उक्त घटना को लेकर काग्रेंस उग्र है क्षेत्र के काग्रेंसी देर शाम से ही कोतवाली में डेरा डाले हुए है।फिलहाल यहाँ मामला हाईप्रोफाइल बना हुआ है वही मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button