थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों ने,किया 4 चोरियो का जोरदार खुलासा,

➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों ने,किया 4 चोरियो का जोरदार खुलासा,
*➡️पकड़े गए दोनो शातिर चोरो के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात,चोरी घटनाओं में प्रयुक्त सीजशुदा बाईक एवम 20,000 रूपए नकद बरामद*
*➡️दुकानों एवम मकानों को चोरियो का निशाना बना पुलिस को खुली चुनौती दे रहे थे,यह शातिर चोर,पुलिस ने इनकी चुनौती पर पानी फेर,किया गिरफतार*
*➡️यह सभी एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चोर गांव मुंडीखेडी छतरी के पास से काफी मशक्कत के बाद चोरी के सामान सहित गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चार स्थानों पर हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के सामान,नकदी एवम शीजशुदा बाईक के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।इनके द्वारा की जा रही चोरी की घटनाओं से दहशत में थे क्षेत्रीय ग्रामीण।जिनकी गिरफ्तारी से लोगों ने भी एक बडी राहत की सांस ली।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को सूचना मिली,कि क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर बेइंतहा आंतक मचा रखा है।थाना रामपुर मनिहारान मे चोरी के मुकदमे पंजीकृत होते ही हरकत मे आये इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने दो टीमों का गठन इन शातिर इन चोरों के पीछे लगा दी एवम स्वम भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुट गए।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को सूचना मिली,कि दो संदिग्ध गांव मुंडीखैडी छतरी के पास खड़े हो,कोई योजना बना रहै,सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने तीन दरोगाओं एवम अन्य पुलिस दल को उस और ही दौड़ा दिया,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम गांव मुण्डीखैडी वाले रास्ते पर पहुंची,तो यहां पहले से ही खड़े दो बदमाशों ने अपनी और आ रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए दोनों शातिर चोरों प्रवेज पुत्र अब्दुल जब्बार एवम इमरान पुत्र वजीरा दोनों ही निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को धर दबोचा,जिनके कब्जे मोके से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त सीजशुदा बाईक,3 सोने की नाक की लोंग,चांदी की अनेक पायल,चांदी की चुटकी,अंगुठी,सोने की दो अंगुठी,सोने का टौप्स,सोने की जोड़ी झुमकी,7 चांदी के सिक्के एवं 20 हजार रूपए नकद बरामद किए।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में इस चोरी का जोरदार खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जसबीर सिंह,राधेश्याम यादव,विजय सिंह के अलावा कांस्टेबल ब्रजेश कुमार एवम मनीष शामिल रहे।और यदी इनके अपराधिक इतिहास की बात की जाए तो इन चोरों का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।
