Crime NewsELECTIONउत्तरप्रदेशताजा ख़बर

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,एक हिस्ट्रीशीटर सहित 2 शातिर नशा तस्कर गिरफतार,26 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार,

➡️थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना नानौता,थाना चिलकाना,थाना सदर बाजार,थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई,

 

➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 5 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,सभी गिरफ्तार,

 

➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीमों को 2 मामले मिली जबरदस्त कामयाबी,2 शराब तस्कर व 1 तमंचाधारी बदमाश गिरफतार,,14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का एवम देशी तमंचा व‌ कारतूस बरामद,

 

➡️थाना नानौता प्रभारी सचिव पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले का एक शातिर वारंटी गिरफतार,,एक चाकू धारी बदमाश भी चढ़ा नानौता पुलिस के हत्थे,

 

➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*,

 

➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार,

➡️थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,एक हिस्ट्रीशीटर सहित 2 शातिर नशा तस्कर गिरफतार,26 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार,

➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,4 शातिर वारंटी हुए गिरफ्तार*

सहारनपुर/

इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर जबरदस्त कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता,उपनिरीक्षक रामबीर सिंह,चन्द्रपाल सिंह,राजीव कुमार,विनय कुमार एवम आकाश कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दबिश के दौरान 5 शातिर वारंटियों कुरबान पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम अलीपुरा,सुरेश पुत्र जम्मू उर्फ जगदीश निवासी ग्राम समसपुर,अजमेर पुत्र रामशाह निवासी ग्राम शेखपुरा,आशीष पुत्र ब्रजपाल शर्मा निवासी कस्बा सरसावा एवम शिवम पुत्र संजय निवासी ग्राम अगवानखैडा को गिरफतार किया।और यही नहीं ,

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार  के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान,सोनू राणा एवम विजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान 2 शराब माफियाओं अलीम उर्फ बांडा पुत्र जहूर अहमद निवासी कम्बोह का पुल थाना मण्डी एवम राशिद उर्फ ज्वालापुरिया पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हबीबगढ निकट आलम मस्जिद को फतेहपुर बिजली घर से आगे खेतों की और जाने वाले रास्ते स्थित ट्यूबवैल के पास से 14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सौरभ यादव ने अपने सहयोगी टीम के साथ एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव भटपुरा आम के बाग के पास से एक तमंचा धारी बदमाश सादिक उर्फ राजा पुत्र नासिर खान निवासी निवासी आजाद कालोनी थाना मण्डी को एक अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यदी आपको इस बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे मे‌ बता दिया जाए तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।और यही नहीं

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया  के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले के एक शातिर वारंटी सुखबीर पुत्र फुल्लू निवासी ग्राम भैंसराऊ को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रोड से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चाकू धारी बदमाश बंटी पुत्र तेलूराम निवासी कस्बा नानौता को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह चाकू धारी बदमाश बंटी पहले भी चोरी,आर्मस एक्ट सहित अनगि संगीन धाराओं में जेल जा चुका है।

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव यादव ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए चोरी के मामले के एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी सैय्यद उर्फ बोना पुत्र खुशनूद निवासी औरंगजेब को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शस्त्र अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी सलीम उर्फ गब्बर पुत्र लियाकत निवासी पठानपुरा बिजली घर के सामने को बार बार दी गई दबिशो के बाद कियागिरफतार।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास स्थित सिनेमा हाल वाले रोड से अनेक जघन्य अपराधो में लिप्त हिस्ट्रीशीटर आबिद पुत्र रासू निवासी कस्बा गंगौह को 15 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी* की ही पुलिस टीम नीरज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से लखनौती रोड स्थित बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान एक बड़े नशा कारोबारी अमित पुत्र मेशोराम निवासी कोली माजरा को 11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज व देवेन्द्र पाल तोमर ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से बार बार दी गई दबिश के दौरान एक शातिर वारंटी इरशाद पुत्र दोस्ती निवासी ग्राम बुढ़नपुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम राजेन्द्र सिंह ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से विभिन्न मामलों के 4 शातिर वारंटियों नजिम पुत्र इकराम व दीपक पुत्र चमनलाल दोनों ही निवासी ग्राम चुन्हैटी,अमरजीत पुत्र ओमपाल एवम भूपेन्द्र पुत्र जगपाल दोनों ही निवासी ग्राम पिलखनी को बार बार दी गई दबिशो के दौरान किया गिरफतार।

 

✍️ रिपोर्ट-सलमान अली,

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button