Crime Newsउत्तरप्रदेशताजा ख़बर
थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र मे वाहन चोरों के हौसले बुलंद,पलक झपकते बाइक ले उडा चोर, दिन दिहाड़े बाइक हुई चोरी घटना Cctv कैमरा में कैद

थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र मे वाहन चोरों के हौसले बुलंद,पलक झपकते बाइक ले उडा चोर,
सहारनपुर थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत नदीम कालोनी, प्रीमियम इंटरनेशनल कारखाने के सामने खड़ी एक बाइक चोर पलक झपकते बाइक पर हाथ साफ कर गया। हालाकि चोर का बाइक चुराने का कारनामा पूरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।गाड़ी मालिक तारीक अहमद ने थाना कुतुबशेर की भैरू मंदिर चौकी प्रभारी को बाइक चोरी की तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।