उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशहिमांचल
जोनसार बावर क्षेत्र में ग़ैर जोनसारी का अवैध क़ब्ज़ों के संबंध में अवगत कराया गया तथा ज़िलाधिकारी देहरादून को भी एक ठोस शिकायत पत्र दिया गया।

देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की गई,
जोनसार बावर क्षेत्र में ग़ैर जोनसारी का अवैध क़ब्ज़ों के संबंध में अवगत कराया गया तथा ज़िलाधिकारी देहरादून को भी एक ठोस शिकायत पत्र दिया गया।
यदि अब भी राजस्व विभाग ने कार्यवाही नहीं की तो इनके विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाएँगे।
इस मौके पर संदिप खत्री प्रदेश संयोजक भेरव सेना उत्तराखंड
प्रदेश अध्यक्ष रास्ट्रीय बजरंगदल बिजेन्द्र सिंह नेगी
राधा धोनी अनिल हिंदू भूपेश जोशी सन्त चौहान रूद्रसेना व गंभीर सिंह चौहान व स्वराज सिंह चौहान विजयपाल डोभाल निखिल सिंह प्रताप व दर्जनों कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे,