Crime Newsउत्तराखण्डताजा ख़बर
खैरी गांव पहुंच कर विकास एवं उसके साथियों ने विपिन कुमार गुप्ता के सर पर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया, जिसकी शिकायत थाना प्रेम नगर में दी गई,

देहरादून में बंदूक की नोक पर हुई लूट, विपिन कुमार गुप्ता निवासी 33/1 केनाल रोड उदीयावाला बल्लूपुर चौक निकट सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून को घर के बाहर से विकास पुत्र अनिल निवासी हरबर्टपुर एक कार में बैठकर खैरी गांव प्रेम नगर में एक प्रॉपर्टी दिखाने के लिए लेकर गया, उस कार में एक अन्य व्यक्ति एवं एक महिला भी मौजूद थी,
खैरी गांव पहुंच कर विकास एवं उसके साथियों ने विपिन कुमार गुप्ता के सर पर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया, जिसकी शिकायत थाना प्रेम नगर में दी गई,
घटना की जांच चल रही है,
आरोपी नही बक्शे जायेंगे,