उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशराजनीतिक

कुमाऊँ के बोर्ड सदस्यों ने लगाया वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स पर हाथापाई करने का गंभीर आरोप, मामले को लेकर जल्द ही सीएम धामी से मिलकर करेंगे शिकायत,

कुमाऊँ के बोर्ड सदस्यों ने लगाया वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स पर हाथापाई करने का गंभीर आरोप, मामले को लेकर जल्द ही सीएम धामी से मिलकर करेंगे शिकायत,

अपनी तीखी बयानबाज़ियों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स पर कुमाऊँ के बोर्ड सदस्य ने वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय देहरादून में चेयरमैन से मिलने आय जहां पर उनके साथ गाली गलोच व हाथापाई करने का गंभीर आरोप बोर्ड सदस्यों द्वारा लगाया गया है।

गोरतलब है कि मामला देहरादून स्तिथ वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय का है जहां पर कुमाऊँ के तीन बोर्ड सदस्य वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स से मिलने वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय पहुँचे थे।
एक न्यूज़ पोर्टल की खबर के अनुसार-

कुमाऊँ से बोर्ड सदस्य अनीस अहमद का आरोप है कि पूर्व में जो वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन द्वारा बोर्ड मीटिंग बुलाई थी उसमे चेयरमैन शादाब शम्स ने ग़लत तरीक़े से मदरसों में प्रशाशक नियुक्त किए थे और उनको बोर्ड का पैसा देने की तैयारी कर रहे थे। जिस पर बोर्ड सदस्य अनीस अहमद का कहना है कि मदरसों को मॉडल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार व मदरसा बोर्ड कर रहा है इसमें वक़्फ़ बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं है परंतु वक़्ड बोर्ड चेयरमैन ग़लत तरीक़े से मदरसा बोर्ड में हस्तक्षेप कर रहे है।

इसी को लेकर कुमाऊँ के तीनों बोर्ड सदस्य अनीस अहमद, इक़बाल अहमद और डॉ नूरी देहरादून स्तिथ उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स से मिलने पहुँचे। जहां पर उपरोक्त ये मामला घटा।


बोर्ड सदस्य अनीस अहमद का आरोप है जब उन्होंने इस मामले को लेकर चेयरमैन से बात की तो चेयरमैन शादाब शम्स आग़बबूला हो गए और गाली गलोच करते हुए उनके साथ हाथापाई की, जिस में साथ आये सदस्यों ने बीचबचाओ किया।

बोर्ड सदस्य ने कहा कि वो भी बीजेपी से है और चेयरमैन भी बीजेपी से है। फिर भी उनका रवैया ग़लत था। कहा कि वक़्फ़बोर्ड चेयरमैन भाजपा सरकार को भी बदनाम करने का काम कर रहे है इसी मामले को लेकर कुमाऊँ के तीनों बोर्ड सदस्य जल्द ही सीएम धामी से मिलने जाएँगे और वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन की शिकायत सीएम धामी के समक्ष रखेंगे।

उधर चेयरमैन शादाब शम्स ने इन सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। और कहा कि उनके द्वारा कार्यालय में किसी भी बोर्ड सदस्य के साथ किसी भी क़िस्म की गालीगलोच व हाथापाई नहीं की गई हैं, सदस्यों के आरोप बेबुनियाद है, कार्यालय में सभी चीजें सामान्य रही।

*Report to*: *True Media House( सच की आवाज़),….9358627823
*writer:* *I.A.Ansari* *(Journalist)*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button