किसानो को टोल प्लाज़ा पर हो रही परेशानी, किसान कार्ड होने के बावजूद किया जा रहा है परेशान, किसान सरकार ने किया टोल प्लाजा का घेराव

किसानो को टोल प्लाज़ा पर हो रही परेशानी, किसान कार्ड होने के बावजूद किया जा रहा है परेशान, किसान सरकार ने किया टोल प्लाजा का घेराव,
कोलकी, उत्तरप्रदेश: खबर कोलकी टोल प्लाजा से है जहाँ टोल टैक्स पर किसानो को टोल प्लाजा पार करने के लिए भारी भरकम रकम देनी पड़ रही है जिससे परेशान होकर किसानो ने भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जिसपर तुरंत संज्ञान लिया गया और किसान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप अपने कार्यकर्ताओ के साथ टोल प्लाजा के अधिकारियों से मिले और किसानो की समस्या बताई जिसपर टोल कर्मियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आवशयक निर्देश दिये,
इस अवसर पर किसान सरकार के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सनव्वर अली, बाबा टायर शमशाद अंसारी, अजय चौहान, संजय राणा, कादिर, यामीन, कलीम, विजय, शहज़ाद, मुसर्रत, फैजान,इकराम,शमशाद अंसारी, परवेज़ अंसारी,उत्तराखंड देहरादून जिला मीडिया प्रभारी सलमान अली आदि मौजूद रहे,