उत्तराखण्डदेश-विदेशराजनीतिक

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक के साथ लोगों को दी बधाई आदि योगी भगवान शिव के दरबार में किसी से भेदभाव नहीं- धस्माना

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक के साथ लोगों को दी बधाई

आदि योगी भगवान शिव के दरबार में किसी से भेदभाव नहीं- धस्माना

देहरादून : महाशिवरात्रि के पर्व के दिन आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महनागर के अनेक मंदिरों में जा कर महादेव के शिवलिंग का जलाभिषेक किया व वहां उपस्थित श्रद्धालुओं व समस्त राज्यवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। ओल्ड मसूरी रोड स्थित पौराणिक शिव बावड़ी मंदिर में सपत्नीक श्री धस्माना ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर शिवलिंग पर विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया व तत्पश्चात वहां बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी। दोपहर में श्री धस्माना ने प्रेमनगर स्थित श्मशान भूमि स्वर्गाआश्रम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर वहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़े। श्री धस्माना ने मंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव शंकर जो वैसे तो निराकार हैं व पूरी सृष्टि के करता पालनकर्ता व संहारकर्ता भी हैं उनके दरबार में कोई छोटा बड़ा ऊंचा नीचा नहीं है , वे स्वयं सारे संसार को बराबरी का संदेश देते हैं । श्री धस्माना ने कहा कि भगवान ने सृष्टि की रक्षा के लिए विष पान किया किंतु जब अन्याय व अत्याचार हो तो वे दक्ष के यज्ञ का भी विनाश और काम का दहन कर देते हैं इसलिए भगवान शिव को प्रसन्न वही कर सकता है जो न्याय प्रिय हो ।

इस अवसर पर श्मशान भूमि स्वर्गआश्रम के प्रधान श्री सुभाष नागपाल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री लाल चंद शर्मा, श्री सुमित खन्ना , श्री राजीव पुंज, श्री आर के हांडा, किशोर लूथरा , सुभाष जसोरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

सादर

सूर्यकांत धस्माना

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस कमेटी

उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button