उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेश

उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन सदस्यगणों एवम उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज चुनाव समिति के सदस्यगणों सम्मुख शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

दिनांक 19 जून 2024 को गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्साल्य में उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की मीटिंग रखी गई जिसमें उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की नव नियुक्त अध्यक्ष भारती जुयाल, नव नियुक्त महामंत्री एल्विना मैथ्यू, नव नियुक्त कोषाध्यक्ष मस्तराम , नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन के कुछ वरिष्ठ सदस्यगण मीनाक्षी जखमोला(पूर्व अध्यक्ष), पूनम गौतम A.N.S., रेखा बिष्ट S.N.O. और अन्य सदस्यगण एवम उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज चुनाव समिति की अध्यक्ष अंजना भौमिक, चुनाव समिति की उपाध्यक्ष लक्ष्मी पुनेठा और चुनाव समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि ट्रांसफर एक्ट और डी जी मैडम की रिटायरमेंट और यात्रा सीज़न और मानसून को मद्देनजर रखते हुए शपथ ग्रहण आज ही कर लिया जाए ।

इन सभी उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन सदस्यगणों एवम उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज चुनाव समिति के सदस्यगणों सम्मुख शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की नव नियुक्त अध्यक्ष भारती जुयाल, नव नियुक्त महामंत्री एल्विना मैथ्यू, नव नियुक्त कोषाध्यक्ष मस्तराम , तीनों को उनके पद की शपथ दिलाई गई।

आज दिनांक 20 जून 2024 उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन सदस्यगण डी जी ऑफिस गए और उत्तराखण्ड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की नव नियुक्त अध्यक्ष भारती जुयाल एवम नव नियुक्त महामंत्री एल्विना मैथ्यू एवम नव नियुक्त कोषाध्यक्ष मस्तराम की डी जी से मैडम में एक शिष्टाचार भेंट करवाई गई।

उसके उपरांत सभी नर्सिंग ऑफिसर्स की ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई।

Uttrakhand MahilaAyog
Uttrakhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button