आसमान से काटने वाली देहरादून की पुलिस की नजर से दूर है इस चौक पर अतिक्रमण करने वाले,

आसमान से काटने वाली देहरादून की पुलिस की नजर से दूर है इस चौक पर अतिक्रमण करने वाले,
कुछ माह पहले मुस्कान चौक से जाम से मुक्ति दिलाने वाले चौकी इंचार्ज का तबादला होने के बाद फिर बना मुस्कान चौक के सड़क के दोनों और होटल वालों की वजह से लगने वाले लंबे-लंबे जाम से लेकर बना दलालों का अड्डा,
लोगों ने आज बंद जुबान में पिछले चौकी इंचार्ज की जमकर की तारीफ, और कहा कावड़ यात्रा के दौरान भी यहां हिंदू मुस्लिम का रूप देने की काफी कोशिश की गई,लेकिन पिछले चौकी इंचार्ज ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया था वही आज फिर इसी तरह का रूप कुछ सामाजिक तत्व ने फैलाने की कोशिश की जो कि कुछ होटल वाले इतने गुंडे बनते जा रहे हैं,
कि ना तो उनकी दुकानों के आगे पार्किंग है और नहीं गाड़ी खड़ी करने की जगह जब कोई राह गुजरने वाला इसका विरोध करता है, तो सब होटल वाले उसका नाम पूछ कर उसको पीटते हैं, इसी को देखकर लोगों में एक पिछले चौकी इंचार्ज का नाम देखने को मिला के यहां तो अब पुलिस को फोन भी मिलते रहो लेकिन चीता वाले काफी देर में आते हैं खाना पूर्ति कर कर चले जाते हैं,
कई बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं के बाद आईएसबीटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने लगाया था ईट की मंडी वाले ट्रैकों से लेकर दोनों और होटल के आगे लगने वाले लंबे-लंबे जाम पर ब्रेक,
लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है जहां शहर के चारों ओर अतिमक्रमण को मुक्त कराया जा रहा हो वही मुस्कान चौक पर शाम 5:00 बजते ही सड़क के दोनों और ठेले होटल वालों की वजह से लग जाता है बड़ा लंबा जाम और कई बार हुई है यहां हर्ष फायरिंग वह बड़ी बड़ी लूट जैसी घटनाएं वही अपराधों पर लगाया था लगाम।

लेकिन अब आए दिन मुस्कान चौक से 100 मीटर अंदर जाकर कलेमन्न टाउन टर्नर रोड पर भी रोड निकलता है लेकिन आए दिन इस रोड पर भी होटल वालों की वजह से 5 बजाने के बाद कोई भी अधिकारी नजर डालें की सभी की दुकानों की पार्किंग न होने की वजह से कितना लंबा जाम लगता है कई बार तो गाड़िया न हटने पर विवाद तक हो गया है,
लेकिन जहां एक तरफ देहरादून की जिलाधिकारी ने सफाई अभियान से लेकर अतिक्रमण मुक्त करने की बात कह रखी हो वहां पर अब इन पर कौन चलाएगा चाबुक,