आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर अनीता चमोला के निर्देश पर प्रवर्तन टीम देहरादून द्वारा आईएसबीटी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

आईएसबीटी देहरादून क्षेत्र और उसके आसपास में भीड़ और इर्द-गिर्द वाहनों के परिचालन तथा पार्किंग के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के विरुद्ध आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर अनीता चमोला के निर्देश पर प्रवर्तन टीम देहरादून द्वारा आईएसबीटी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । यह अभियान शाम को और दिन में भी चलाया गया। विशेष शाम को 6:00 बजे से 12:00 तक एवं मॉर्निंग चार बजे से लेकर 08 बजे तक चलाया गया। इस अभियान में 106 वाहनों के चालान एवं 20 वाहनों को बंद किया गया। विशेष बात यह रही कि आईएसबीटी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में करीब 55 वाहनों का चालान और 13 वाहन बंद किए गए जो कि नियम अनुसार परिचालित नहीं हो रहे थे या अवैध रूप से मार्ग पर पार्किंग कर रखी थी।
इस अभियान में 06 बसों का चालान और 02बड़ी बसों को नियम विरुद्ध संचालन पर निरुद्ध किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 02बसो का भी चालान किया गया।ये बसें आइ एस बी टी क्षेत्र में जाम का कारण बन रहीं थीं।
इस अभियान में एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त, प्रज्ञा पन्त व महिपाल पपनोई शामिल थे।
ए आर टीओ पंकज श्रीवास्तव द्वारा संबंधित विभाग को आइ एस बी टी क्षेत्र में नो पार्किंग,नो स्टाॅपिंग बोर्ड लगाने हेतु भी अवगत कराया गया।
आरटीओ डॉक्टर अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रखे जाएंगे।