उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशधार्मिकराजनीतिक

आपको बता दे की ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवेश हनीफ, राष्ट्रीय संयोजक श्री मोहम्मद यूनुस, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शरीक अदीब अंसारी, व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड श्री फैयाज अहमद द्वारा एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री को भेजा गया

——✍️ आल  इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ संगठन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,

अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,

आपको बता दे की ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवेश हनीफ, राष्ट्रीय संयोजक श्री मोहम्मद यूनुस, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शरीक अदीब अंसारी, व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड श्री फैयाज अहमद द्वारा एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री को भेजा गया जिसमें कहा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सर्व समाज की कल्याणकारी नीतियों विशेष कर पसमांदा हिताची नीतियों एवं आपके द्वारा लगातार मुस्लिम संप्रदाय में सामाजिक न्याय को कर देश के सबसे वांछित उपेक्षित एवं संसाधन विभिन्न वर्ग पसमांदा समाज के सामाजिक सुधार हेतु लगातार चिंतन एवं प्रयास किए जाने पर संपूर्ण पसमांदा समाज की ओर से स्वागत एवं हर्ष व्यक्त करते हुए प्रस्तुत मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराना है कि पसमांदा हितों के लिए लगातार संघर्षरत संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज पसमांदा समाज को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अन्य विकसित समाज के समानांतर स्थापित करने के नैतिक उद्देश्य के साथ देश के 13 राज्यों उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली हरियाणा महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात पश्चिम बंगाल झारखंड उत्तराखंड महाराज तेलंगाना में निरंतर कार्य कर रहा है जिसकी क्रियाशीलता में पसमांदा समाज के हित एवं विरोध में हो रही समसामयिक घटनाओं के प्रति संबंधित पक्ष की सराहना एवं आलोचना करने के साथ-साथ पसमांदा समाज के हित में देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ पत्राचार इत्यादि करना सम्मिलित है। देश की लाइफ लाइन बन चुकी सोशल मीडिया के माध्यम से पसमांदा समाज की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को संबंधित एवं अन्य फॉर्म तक पहुंच कर समस्याओं का निदान का प्रयास भी संगठन की दैनिक क्रियाशीलता में सम्मिलित है उत्तर प्रदेश जैसे अकेले राज्य में लगभग चार करोड़ पसमांदा मतदाता विद्यमान है हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सत्तारूढ़ सरकार एवं पसमांदा समाज के बीच विश्वसनीय तालमेल स्थापित करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है।

अत: उक्त परिपेक्ष में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महा सरकार एवं पसमांदा समाज के बीच सेतु का काम कर जन्म विश्वास स्थापित करने का काम कर रहा है। हमारा संगठन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एवं पसमांदा समाज के लोकतांत्रिक व्यवस्था में नगंणय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पसमांदा समाज के हित में निम्नलिखित बिंदुओं पर सदर ध्यान आकर्षित करना चाहता है।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ द्वारा की गई मांगों का ब्यौरा कुछ इस प्रकार है

1. पसमांदा समाज के साथ जाती है एवं सांप्रदायिक आधार पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अल्पसंख्यक आयोग पिछड़ा वर्ग आयोग अनुसूचित जाति आयोग एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में पसमांदा समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

2. केंद्रीय व राजकीय अल्पसंख्यक संस्थानों में पसमांदा समाज की आबादी के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

3. बिहार की तर्ज पर ओबीसी आरक्षण मे वर्गीकरण किया जाए और सभी पसमांदा जातियों को अति पिछड़ी जातियों की श्रेणी में रखा जाए।

4. आगामी सभी स्तर के चुनाव जैसे लोकसभा विधानसभा निकाय एवं पंचायत स्तर के चुनाव में पसमांदा बाहुल्य क्षेत्र में ज़िताओ देशज पसमांदा को टिकट में वरीयता देकर जनप्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया जाए।

5. केंद्र एवं राज्य सरकार के अधीनस्थ विभिन्न आयोग/ बोर्ड/ निगम /संस्थान / प्राधिकरण में देशज पसमांदा को अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सदस्य के रूप में सम्मिलित कर प्रतिनिधित्व दिया जाए।

6. पसमांदा समाज की दयनीय स्थिति को देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत आवंटित बजट में से पसमांदा की आबादी के अनुपात में देशज पसमांदा के लिए अलग पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाए एवं प्रधानमंत्री जन विकास योजना के बजट को छत प्रतिशत खर्च करने हेतु निर्देशित किया जाए।

7. देश के प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ड्राप आउट संख्या को देखते हुए तथा उच्च शिक्षा में पसमांदा के लिए स्कॉलरशिप व्यवस्था को और सुद्दढ किया जाए।

8. हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देकर बुनकरों, धुनकरो, शिल्पकारों एवं मजदूरों को बैंकों द्वारा कम ब्याज पर छोटा श्रण उपलब्ध कराया जाए एवं उत्तर प्रदेश में बुनकरों एवं धुन करो के लिए अटल बिहारी वाजपेई फ्लैट रेट विधुत योजना के अंतर्गत निर्धारित दरों को काम किए जाने हेतु विचार किया जाए।

9. सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर नफरतें भाषण देकर समाज के सामाजिक सुधार को बिगाड़ना वालों के विरुद्ध विधि समझ कठोर कार्रवाई की जाए और इन सामाजिक सुधार बिगड़ने वालों से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर आवश्यकता अनुसार कानून/ नियम बनाए जाएं ताकि सांप्रदायिक/ असामाजिक तत्वों को नियंत्रित किया जा सके।

10. आपसे अनुरोध है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने मैन्युफैक्चर में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए सामाजिक न्याय राजनीतिक हिस्सेदारी एवं सामाजिक सुरक्षा को शामिल करने की कृपा करें अतः आपसे सादर निवेदन है कि उपरोक्त बिंदु पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए या इनके कार्ययान्यन के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश देने की कृपा करें ताकि भारत में कुल मुस्लिम आबादी का 85 से 90% भारतीय पसमांदा मुसलमान देश की मुख्यधारा से जुड़कर राष्ट्र के निर्माण में एवं प्रगति में अपना समुचित योगदान दे सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button