उत्तराखंड/नई दिल्लीताजा ख़बरदेश-विदेश

मेरे द्वारा देश की आज़ादी से लेकर आज तक देश के सभी प्रदेशों के वक़्फ़ बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर cbi जाँच की मॉंग की गई ,विशेष रूप से पीरान कलियर शरीफ़ में दरगाह साबिर पाक के आस्ताने को लेकर विष्य को रखा गया ।

देश की राजधानी दिल्ली में शादाब शम्स ने भारत सरकार के माननीय अल्पसंखयक कल्याण मंत्री आदरणीय श्री किरन रिजिजु जी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए। आप बडे सरल स्वभाव व बहुत जानदार व्यक्तित्व के धनी हैं मिलकर बेहद ख़ुशी हुई ।

 माननीय मंत्री जी से वक़्फ़ को लेकर गम्भीर चर्चा हुई और भविष्य की रणनीति तय हुई। मेरे द्वारा देश की आज़ादी से लेकर आज तक देश के सभी प्रदेशों के वक़्फ़ बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर cbi जाँच की मॉंग की गई ,विशेष रूप से पीरान कलियर शरीफ़ में दरगाह साबिर पाक के आस्ताने को लेकर विष्य को रखा गया ।

मुझे उम्मीद जगी है इन्साफ़ ज़रूर मिलेगा , दुनियाँ मे भी और ऊपरवाले के दरबार में भी,

मुझे ख़ुशी है मैने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ सरकार पीरान कलियर शरीफ़ दरगाह साबिर पाक में हुए सैकड़ों बिधा ज़मीन के भ्रष्टाचार को केंद्रीय मंत्री तक पहुँचा दिया है। आज बड़ा सुकून मिला, सच के साथ एक लम्बी लड़ाई के लिए अब पूरी तरह से तय्यार हूँ और वक़्फ़ माफिया के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में कोई भी क़ीमत चुकाने के लिए भी तय्यार हूँ ।

उम्मीद करता हूँ के इस ग़ुलाम को सरकार के ग़ुलामो का साथ ज़रूर मिलेगा ।

मेरे साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण बडे भाई जनाब एस एम अकरम साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब अब्दुल सलाम साहब जिनको भाजपा द्वारा केरल में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था,

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंखयक मोर्चा जनाब जमाल सिद्दीक़ी जी का दिल से शुक्रिया ।

Uttrakhand MahilaAyog
Uttrakhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button