ग्राम डाकपट्टी तहसील सदर देहरादून में भूमाफियाओं ने जमीन पर की कब्जा करने की कोशिश, मचाया उत्पात

ग्राम डाकपट्टी तहसील सदर देहरादून में भूमाफियाओं ने जमीन पर की कब्जा करने की कोशिश, मचाया उत्पात
डाक पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर हुआ हंगामा, पक्ष_विपक्ष आमने सामने,
विपक्ष द्वारा बिना परमिशन अन्य की जमीन पर चलाई गई जेसीबी,
गुंडागर्दी पर उतारू हुए विपक्ष ने बुलाए गुंडे, की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश,
सूचना पर पहुंची पुलिस के आने के बाद शांत हुआ मामला,
जमीन के भू_स्वामी अनिरुद्ध नारायण तंखा ने मीडिया को दी मामले की पूरी जानकारी,
एक पक्ष का कहना कि उसकी है जमीन तो दूसरा पक्ष अपनी बता रहा,
मामले में कोर्ट द्वारा दिया गया है विपक्ष को दखलअंदाजी ना करने का आदेश,
जमीन पर हंगामा होने के बाद जेसीबी लेकर फरार हुआ ड्राइवर,
डाक पट्टी तहसील में 1941 से काबिज है भू_स्वामी अनिरुद्ध एन तंखा,
अनिरुद्ध बोले सालों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर वह काबिज है
अनिरुद्ध ने कहा कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री और दाखिलखारिज भी है मौजूद,
भू स्वामी अनिरुद्ध ने लगाया उनकी जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा कब्जा करने का आरोप,
अनिरुद्ध ने कहा फर्जी मुकदमे कर उनपर लगाया जा रहा जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप,
अनिरुद्ध बोले पार्षद, पटवारी की मिलीभगत से उनकी जमीन को किया जा रहा खुर्द बुर्द,
अनिरुद्ध बोले कोर्ट से इंजंक्शन मिलने के बाद भी नहीं बाज़ आ रहे भूमाफिया,
मीडिया द्वारा पूछने पर दूसरे पक्ष ने इस मामले पर बोलने से किया इंकार,