उत्तराखण्डताजा ख़बरदेश-विदेशदेहरादूनसामाजिक

देहरादून में टूटेंगे ढाई हजार से ज्यादा मकान, 26 मोहल्ले होंगे प्रभावित, जानिये वजह – DEHRADUN ELEVATED ROAD PROJECT

देहरादून में टूटेंगे ढाई हजार से ज्यादा मकान, 26 मोहल्ले होंगे प्रभावित, जानिये वजह – DEHRADUN ELEVATED ROAD PROJECT

देहरादून में एलिवेटेड हाईवे प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा जमीन अधिग्रहण, 2619 कच्चे और पक्के मकान टूटेंगे,

देहरादून: शहर के ट्रैफिक को मोबिलाइज करने के लिए लोक निर्माण विभाग एक्शन में है, जिसके तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) एक बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने जा रहा है. इसमें देहरादून शहर के ढाई हजार से ज्यादा मकानों को तोड़ने की जरूरत पड़ रही है. लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया देहरादून के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है,

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की दो बड़ी नदियों रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड हाईवे सड़कें बनाई जा रही हैं. रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर का एक एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है. बिंदाल नदी पर बनने वाले 15 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के चलते कारगी ग्रांट, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर, कमली रोड, देहरा खास, डोभाल वाला, चुक्कू मोहल्ला, विजयपुर, हाथीबड़कला जौहरी मलसीस और किशनपुर सहित डाकपत्ति वाला क्षेत्र प्रभावित होगा. यहां पर जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है,

वहीं, बिंदाल नदी पर बनने वाला यह हाईवे एलिवेटेड रोड हरिद्वार बाईपास से बिंदलपुर होते हुए नदी के ऊपर मसूरी रोड मैक्स अस्पताल तक जाएगा. जिसकी जद में 943 पक्के और 560 कच्चे मकान आएंगे. इसके अलावा रिस्पना नदी के ऊपर बनने वाले 11 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के चलते धरमपुर, डालनवाला, कंडोली, झारखंड, धोरन खास, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर इत्यादि इलाकों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी,

रिस्पना पुल से बनने वाले इस एलिवेटेड रोड में 399 कच्चे और 771 पक्के मकान जद में आ रहे हैं. जिनमें से कुछ पूरी तरह से और कुछ का आंशिक अधिग्रहण किया जाएगा. रिस्पना नदी के ऊपर बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए 44.6421 और बिंदाल नदी के लिए 43.9151 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसमें 26 मोहल्लों की भूमि शामिल है. इस भूमि पर 2619 कच्चे और पक्के मकान बने हुए हैं,

देहरादून के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है. फिलहाल अभी प्रभावित क्षेत्र का सर्वे चल रहा है, और जिसमें अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button