आम मुद्देउत्तरप्रदेशदेश-विदेश

क्या यह सच नहीं,कि मुसलमान सांसद और विधायक डरे सहमे हुए हैं-? मुसलमानो की आवाज़ उठायेगा कौन?

क्या यह सच नहीं,कि मुसलमान सांसद और विधायक डरे सहमे हुए हैं-?
====================
—————————————-
_सहारनपुर【उत्तर प्रदेश】अजीबोगरीब फंडा है। जब-जब विपक्ष मजबूत और भाजपा कमजोर होती है, तब तब आम गरीब मुसलमानो पर भारत मे जुल्म बढ़ जाता है।

लेकिन जब जब विपक्ष कमजोर और भाजपा मजबूत होती है, तो आम मुसलमान सुरक्षित रहता है और इसमे कमाल की बात यह है कि भाजपा हिंदुओं को मुसलमानो से डराती है और कांग्रेस, सपा, आप, टीएमसी आदि मुसलमानो को भाजपा के हिंदुओं से डराते है!

और इन सबके बीच बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को छोड़कर तमाम मुस्लिम सांसद और विधायक असहाय और मजबूर की भूमिका में दिखाई देते हैं और एक भी मुसलमान विधायक और सॉसद की इतनी हिम्मत नहीं, कि वो मुसलमानो पर हो रहे जुल्म के खिलाफ सरकार की आंखों में आंखें डालकर बात कर सके।

सब के सब डरे और सहमे हुए हैं आखिर क्यों-? इन सबको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा, कि देश में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को छोड़कर तमाम मुस्लिम सांसद और विधायक डरे सहमे हुए हैं_

Uttrakhand MahilaAyog
Uttrakhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button