देवबंद की रहने वाली वलिया ने सीबीएसई 12th में 99.2% मार्क्स लाकर ज़िला सहारनपुर को टॉप किया…

देवबंद की रहने वाली वलिया ने सीबीएसई 12th में 99.2% मार्क्स लाकर ज़िला सहारनपुर को टॉप किया…
हमारी तरफ़ से वलिया को बहुत मुबारकबाद 🇮🇳🫡💐
देवबंद। सीबीएसई बोर्ड के मंगलवार को घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में देवबंद के नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा वलिया ने जनपद सहारनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय, शहर और माता-पिता का नाम रोशन किया है।
अब्दुल रशीद की बेटी वलिया ने कुल 600 में से 594 अंक प्राप्त किए। पॉलिटिकल साइंस और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक, अंग्रेजी और हिंदी में 99, इतिहास में 98 और फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेटी की इस सफलता पर उनके पिता अब्दुल रशीद और माता सीमा सय्यद समेत परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिला टॉपर वलिया का कहना है कि उसका सपना प्रोफेसर बनने का है और भविष्य में वह पीएचडी करना चाहती है। नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल के संस्थापक व प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने छात्रा वलिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वलिया की ऐतिहासिक सफलता माता -पिता के साथ ही स्कूल और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
यह इस बात का भी प्रमाण है कि हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और देश का उज्जवल भविष्य बनने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने कहा कि वलिया के साथ ही स्कूल की सभी छात्राओं ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया खान और एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल्ला नवाज खान ने भी वलिया को बधाई दी और शिक्षकों की मेहनत की जमकर सराहना की।