
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ जवान को स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
सीआईएसएफ के जवान का कहना है कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई. इसके बाद उसने तेजी में आकर सीआई गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया. इसके बाद पीड़ित सीआई ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी. फिर पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया. सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था. तभी गुरुवार तड़के 4.40 बजे एक कार में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा रानी पहुंची.
गिरिराज ने बताया कि अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से जाना चाहती थी. लेकिन व्हीकल गेट पर CISF की महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने अनुराधा रानी को रुकने के लिए बोला. फिर अनुराधा रानी एयरपोर्ट के अंदर जल्द जाने की जिद करने लगी.
बता दें कि व्हीकल गेट की CISF SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) के तहत महिलाओं को केवल CISF की महिला स्टाफ द्वारा सुरक्षा जांच के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति होती है. बस इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद गिरिराज प्रसाद ने CISF की महिला स्टाफ के लिए कंट्रोलरूम को मैसेज दिया. इसके थोड़ी देर बाद महिला स्टाफ म. उप निरीक्षक हंसा और महिला पूनम कुमारी गेट पर आई और अनुराधा रानी को समझाने लगी. फिर भी अनुराधा नहीं मानी और साआई के साथ बहस करते हुए अचानक गाल पर थप्पड़ मार दिया. इस पर तुरंत ही हंसा व पूनम ने अनुराधा रानी को पकड़ लिया. पूरे घटनाक्रम के बाद सीआईएसएफ सीआई ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया.
#Spicejet #Airport #Jaipur