आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अर्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च,

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अर्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च,
मिश्रित आबादी/संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की करी अपील,
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे कानून व्यवस्था के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से अलग-अलग सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
1- थाना क्लेमनटाउन
दिनांक 22 मार्च 24 को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा क्लेमनटाउन क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी जवानों के साथ थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्रांतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, ओगलभट्टा, सुभाष नगर, टर्नर रोड, मोहब्बेवाला आदि क्षेत्र में सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया।
2- कोतवाली ऋषिकेश
दिनांक 22 मार्च 2024 को पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश की उपस्थिति में ऋषिकेश पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली ऋषिकेश से फ्लैग मार्च आरंभ कर दून रोड, रेलवे रोड, घाट चैक, लक्ष्मण झूला रोड, चंद्रभागा, माया कुंड, श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, मंशा देवी, आईडीपीएल आदि जगहों पर सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। आमजन को जानकारी दी गई की धारा 144 लागू है, इसके प्रावधानों का पालन करें, इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सभी आम जनमानस से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
